गर्मियों में खतरनाक हो जाती है माइग्रेन की समस्या, जानें कुछ आयुर्वेदिक इलाज और योगासन

गर्मियों में खतरनाक  हो जाती है माइग्रेन की समस्या, जानें कुछ आयुर्वेदिक इलाज और योगासन

सेहतराग टीम

बदलती लाइफस्टाइल की वजह से कई तरह की समस्याएं हो रही हैं। ऐसे में अपना ख्याल रखें और अपने खान-पान को ज्यादा से ज्यादा दुरूस्त करें। खराब लाइफस्टाइल की वजह से सिरदर्द की समस्या का भी लोगों को सामना करना पड़ रहा है। सिरदर्द के वजह से नर्वस सिस्टम कमज़ोर पड़ जाता है। जिसके कारण कंधे, आंख, गर्दन में दबाव पड़ता है और दिनभर झुंझलाहट महसूस होती रहती है। आपको बता दें करीब 47 % लोग अपने काम से छुट्टी सिरदर्द और माइग्रेन की वजह से लेते हैं। सुनने में सिरदर्द भले ही मामूली बीमारी लगे लेकिन दुनिया के हर 7वें इंसान को माइग्रेन है। भारत के करीब 15 करोड़ लोग माइग्रेन के मरीज़ हैं और इसमें महिलाओं की तादात पुरुषों से तीन गुना ज्यादा है।

पढ़ें- जानिए, केला खाने से किन बीमारियों में फायदा मिलता है और इसमें मौजूद न्यूट्रिशन

गर्मियों में मौसम में माइग्रेन की समस्या अधिक देखी गई है। सूरज की तेज रोशनी,बढ़े हुए तापमान के कारण खान-पान में बदलाव के कारण, सोडा, कोल्ड ड्रिंक, कैफीनयुक्त पदार्थों के सेवन के कारण, डिहाइड्रेशन, लंबे दिनगर्मियों में दिन लंबे होने के कारण या फिर गर्मी की वजह से ऑक्सीजन लेवल प्रभावित होने के कारण माइग्रेन की समस्या का सामना करना पड़ता है। 

अगर गर्मियों के मौसम में आपको भी हमेशा माइग्रेन की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो यह योगासन और आयुर्वेदिक उपाय अपना सकते हैं। इससे आपको लाभ मिलेगा।

माइग्रेन के लक्षण (Migraine Symptoms in Hindi):

  • आधे सिर में दर्द
  • उल्टी आना 
  • चक्कर आना 
  • चिड़चिड़ापन
  • आंखों में जलन 
  • झनझनाहट

माइग्रेन से निजात पाने के लिए आयुर्वेदिक उपाय (Ayurvedic Remedies for Migraine)

  • बादाम रोगन या फिर गाय का घी नाक में डाले। इससे लाभ मिलेगा।
  • रोजाना सोने से पहले एक चम्मनच बादाम रोगन गाय के दूध में डालकर पिएं।
  • मेधावटी का सेवन करने से भी माइग्रेन में लाभ मिलेगा। सुबह-शाम इसका सेवन करे।
  • गर्मी के कारण सिरदर्द है तो तरबूज का सेवन करे। इससे आपका शरीर ठंडा करने में मदद मिलेगी।
  • जौ की रोटी, दलिया आदि का सेवन करे।
  • हरी सब्जियां, पपीता खाएं
  • चीकू, अमरुद और सेब खाएं

माइग्रेन से निजात पाने के लिए प्राणायाम (Pranayam for Migraine)

  • कपालभाति
  • अनुलोम विलोम
  • उद्गीथ
  • उज्जायी
  • भ्रामरी

माइग्रेन से निजात पाने के लिए योगासन (Yogasan For Migraine)

मर्कटासन

  • रीढ़ की हड्डी लचीली बनती है
  • पीठ का दर्द दूर हो जाता है
  • फेफड़ों के लिए अच्छा योगासन
  • पेट संबंधी समस्या दूर होती है
  • गैस और कब्ज से राहत मिलती है
  • एकाग्रता बढ़ाने में मदद मिलती है
  • सर्वाइकल ,पेट दर्द, गैस्ट्रिक, कमर दर्द में फायदेमंद
  • गुर्दे, अग्नाशय, लीवर सक्रिय होते हैं

गोमुखासन

  • फेफड़ों की कार्यक्षमता बढ़ती है
  • पीठ, बांहों को मजबूत बनाता है
  • रीढ़ की हड्डी मजबूत होती है
  • शरीर को लचकदार बनाता है
  • सीने को चौड़ा करने में सहायक
  • शरीर के पॉस्चर को सुधारता है
  • थकान, तनाव, चिंता दूर करता है

भुजंगासन

  • किडनी को स्वस्थ बनाता है
  • लिवर से जुड़ी दिक्कत दूर होती है
  • तनाव, चिंता, डिप्रेशन दूर करता है
  • कमर का निचला हिस्सा मजबूत बनता है
  • फेफड़ों, कंधों, सीने को स्ट्रेच करता है
  • कमर, पीठ दर्द दूर होता है
  • इस आसन से छाती चौड़ी होती है
  • रीढ़ की हड्डी मजबूत होती है
  • मोटापा कम करने में सहायक
  • शरीर को सुंदर और सुडौल बनाता है

शलभासन 

  • आपके फेफड़े सक्रिय होते हैं
  • अस्थमा रोग कंट्रोल होता है
  • तंत्रिका तंत्र को मजबूत बनाता है
  • खून को साफ करता है
  • शरीर को मजबूत और लचीला बनाता है
  • हाथों और कन्धों की मज़बूती बढ़ाता है
  • वजन कम करने में मदद करता है

सर्वांगासन

  • IQ लेवल बढ़ाने में मददगार
  • बच्चों का कंसंट्रेशन बढ़ता है
  • याद की हुई चीजें भूलते नहीं
  • ब्रेन में एनर्जी का फ्लो बेहतर
  • आंखों पर चश्मा नहीं चढ़ेगा
  • थायरॉयड ग्लैंड को एक्टिव होता है
  • हाथ-कंधे मजबूत बनते हैं
  • ब्रेन को पर्याप्त ब्लड मिलता है
  • हार्ट मसल्स एक्टिव होता है
  • शुद्ध रक्त दिल तक पहुंचता है

इसे भी पढ़ें-

गर्मियों में रोजाना बस ये 3 काम करें, पिंपल, मुंहासों से निजात मिलने के साथ कई फायदे होंगे

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।